Suprabhat News

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने कठुआ में हाल ही में हुई हत्याओं के मामले की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच कराने के निर्देश दिए हैं।

जम्मू कश्मीर : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कठुआ जिले में एक परिवार के तीन सदस्यों की हत्या के मामले में रविवार को गहन और निष्पक्ष जांच कराने के निर्देश दिए। जिले के मल्हार क्षेत्र में ईशू नाले से शनिवार को वरुण सिंह (15), उनके चाचा योगेश सिंह (32) और मामा दर्शन सिंह (40) के शव बरामद किए गए। तीनों 5 मार्च से लापता थे।उपराज्यपाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के माध्यम से बताया कि इस घटना की पारदर्शी जांच के आदेश दिए गए हैं और पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस क्रूर घटना से वह बेहद दुखी और स्तब्ध हैं।सिन्हा ने भरोसा दिलाया कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत सजा दिलाई जाएगी और इस मामले में पूरी जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने मृतकों के परिवारजनों और करीबियों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *