कर्नाटक : कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने मंगलवार को केंद्र की भाजपा नीत सरकार द्वारा लोकसभा में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ से संबंधित दो विधेयक पेश किए जाने को लेकर तीखा हमला किया। उन्होंने इसे ‘एक राष्ट्र, कोई चुनाव नहीं’ की योजना का हिस्सा करार दिया। वेणुगोपाल ने इस विचार को ‘अव्यावहारिक’ बताते हुए संसद में इन विधेयकों के पारित होने पर संदेह व्यक्त किया।वेणुगोपाल ने संवाददाताओं से कहा, “एक राष्ट्र, एक चुनाव का असली उद्देश्य लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को खत्म करना है। भाजपा लोकतंत्र में विश्वास नहीं करती। वे विविधता में एकता की इस खूबसूरत परंपरा को खत्म करना चाहते हैं। कर्नाटक, केरल, मणिपुर और जम्मू-कश्मीर जैसी विविधताओं को नकारा नहीं जा सकता।”लोकसभा में इन विधेयकों को पेश किए जाने के दौरान जोरदार बहस हुई। विपक्षी दलों ने इसे संघीय ढांचे पर हमला बताया, जबकि सरकार ने इन आरोपों को खारिज कर दिया। मत विभाजन की मांग के बाद इन विधेयकों को पेश किया गया।