उत्तर प्रदेश : गोंडा जिले के थाना कर्नलगंज और एसओजी की संयुक्त टीम ने मंगलवार रात एक मुठभेड़ के दौरान शातिर अपराधी सुनील कश्यप को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ में बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि सुनील कश्यप ने हाल ही में कर्नलगंज और कोतवाली नगर क्षेत्र में महिलाओं से उनका ध्यान भटका कर सामान चोरी करने की कई घटनाओं को अंजाम दिया था।उन्होंने बताया कि रात के समय पुलिस को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध बदमाश कर्नलगंज थाना क्षेत्र के ब्रह्मचारी स्थान के पास मौजूद हैं। इसके बाद एसओजी और कर्नलगंज थाने की संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया, तो सुनील कश्यप और उसके साथी ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सुनील कश्यप घायल हो गया और उसे पकड़ लिया गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।अधिकारी ने बताया कि सुनील कश्यप का लंबा आपराधिक इतिहास है और वह गोंडा, अयोध्या, तथा बस्ती जिलों में कई गंभीर अपराधों में वांछित था। पुलिस ने उसके पास से 12 बोर का अवैध तमंचा, एक कारतूस, एक खोखा, सोने-चांदी के आभूषण और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।