उत्तर प्रदेश : भदोही जिले में मंगलवार को एक महिला ने अपनी दो साल की बेटी के साथ ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। यह घटना तब घटी जब महिला के पति ने गुजरात जाने की उसकी इच्छा पूरी करने से इंकार कर दिया। पुलिस के अनुसार, यह घटना ऊंज थाना क्षेत्र के पास उस समय हुई जब बापू धाम एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से प्रयागराज जा रही थी। महिला ने अपनी बेटी को गोद में उठाकर ट्रेन के सामने कूदकर दोनों की जान ले ली।महिला की पहचान लक्ष्मी देवी (25) के रूप में हुई है, जो सुरयावा थाना क्षेत्र के दानपुर पश्चिम पट्टी की रहने वाली थी। उसका पति वीरेंद्र बिन्द सूरत शहर में काम करता था और दीपावली के बाद वापस काम पर जाने की तैयारी में था। लक्ष्मी अपने पति के साथ सूरत जाना चाहती थी, लेकिन वीरेंद्र ने कहा था कि वह तब तक उसे नहीं ले जाएगा जब तक वह अपने लिए कमरे का इंतजाम नहीं कर लेता। इस पर लक्ष्मी अपनी बेटी को लेकर घर से बाहर निकली और सुरियावा स्टेशन जाने की बात अपने पति को बताई, जहां उसने ट्रेन से आत्महत्या करने का निर्णय लिया।महिला के पति और परिवार के लोग उसे खोजते हुए सुरियावा की ओर गए, लेकिन वह ऊंज की ओर चली गई और वहां बापू धाम एक्सप्रेस के सामने कूद गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।