राजस्थान : में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से शुक्रवार से कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। इस दौरान प्रदेश में ठंड का प्रकोप बना रहेगा। जयपुर स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे 10 और 11 जनवरी को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। इसके चलते अगले 24 घंटों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है।मौसम केंद्र ने जानकारी दी कि 10 जनवरी की रात को जोधपुर, बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, 11 जनवरी को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी संभव है। 12 जनवरी से मौसम फिर से शुष्क हो जाएगा और कुछ इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है।बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। न्यूनतम तापमान की बात करें तो करौली में सबसे कम 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा, फतेहपुर में 3.4 डिग्री, दौसा में 4.3 डिग्री, संगरिया में 4.4 डिग्री, चूरू में 5.4 डिग्री और गंगानगर में 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।