दिल्ली : केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर उनकी पार्टी की कल्याणकारी योजनाओं को लेकर तीखा हमला किया और आरोप लगाया कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने लोगों को ‘धोखा’ दिया है। पुरी ने कहा, “ऐसा कोई भी नहीं है जिसे केजरीवाल ने ठगा नहीं।” उन्होंने दावा किया कि महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के लिए पर्याप्त बजट प्रावधान और कैबिनेट की मंजूरी नहीं है। महिला सम्मान योजना का उद्देश्य दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये देना है।पुरी ने इन योजनाओं की सच्चाई पर सवाल उठाए और कहा कि बिना वित्तीय समर्थन और मजबूत कार्यान्वयन प्रक्रिया के ऐसी योजनाओं की घोषणा करना लोगों के साथ विश्वासघात है। उन्होंने यह भी कहा कि योजना बनाने के लिए बजट का प्रावधान जरूरी है, ताकि इसे सही तरीके से लागू किया जा सके। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि पंजाब में महिलाओं के लिए किए गए वादे पूरे नहीं किए गए, और अब दिल्ली में एक और योजना लाई जा रही है। पुरी ने सवाल किया, “क्या उनकी कैबिनेट ने इस योजना को मंजूरी दी? क्या उन्होंने बजट का प्रबंधन किया?”पुरी ने यह भी कहा कि केजरीवाल ने जो योजनाएं बनाई हैं, उनका कोई ठोस आधार नहीं है, और लोगों से फॉर्म भरवाना, जबकि उत्पाद ही मौजूद नहीं है, यह धोखा है। इसके अलावा, पुरी ने केजरीवाल द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) पर “ऑपरेशन लोटस” चलाने के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केजरीवाल का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि जब अरविंद केजरीवाल जेल में थे, तब उनका मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया। उनके दृष्टिकोण में क्या है—विघटन? उनके पास अब ज्यादा समय नहीं बचा है।”