Suprabhat News

शाहजहांपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार और ट्रक के बीच भयंकर टक्कर हो गई, जिसमें पांच लोगों की जान चली गई और छह लोग घायल हो गए।

उत्तर प्रदेश : शाहजहांपुर जिले में बेवर-पीलीभीत हाईवे पर बुधवार रात एक कार की दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, कार एक बेसहारा पशु से टकराकर अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में कपड़ा व्यापारी रियासत अली, उनकी पत्नी आमना बेगम, बेटी खुशी और गुड़िया सहित कुल पांच लोगों की जान चली गई। इनमें दो बच्चे भी शामिल थे। वहीं, अन्य छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। ये सभी लोग कांट से दिल्ली जा रहे थे और सात सीटर कार में 11 लोग सवार थे, जिनमें छह बच्चे थे। इसे दुर्घटना का कारण माना जा रहा है।रियासत अली कांट के नवादा नगला बनवारी गांव के निवासी थे और दिल्ली में रेडीमेड कपड़ों के थोक व्यापारी थे। करीब डेढ़ महीने पहले वह गांव आए थे। पुलिस के अनुसार, बुधवार रात को रियासत, उनकी पत्नी आमना, बेटे सुब्हान, आमिर, बेटी खुशी और गुड़िया के साथ दिल्ली जाने के लिए घर से निकले थे। उनके साथ कासगंज के गंजडुंडवारा निवासी शालू चंद्रा, उनकी पत्नी अन्नू और छह वर्षीय बेटा अंश भी था। शालू भी दिल्ली में काम करते थे और अपनी ससुराल कांट के गांव आए थे। रास्ते में रियासत ने एक महिला और उसके बच्चों को भी कार में बैठाया था।रात 10.30 बजे के करीब, जब वे बेवर-पीलीभीत हाईवे पर मदनापुर के बुधवाना के पास पहुंचे, कार बेसहारा पशु से टकराई और ट्रक से भिड़ गई। इस भयानक टक्कर में रियासत, आमना और उनकी छह वर्षीय बेटी गुड़िया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य महिला और बच्चा इलाज के दौरान दम तोड़ गए। दुर्घटना की एक वजह कार की तेज गति भी मानी जा रही है, क्योंकि टक्कर से सड़क पर मौजूद बेसहारा पशु भी मारा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *