यमुनानगर : पुत्र ने जिस तरीके से पिता की हत्या की वारदात को अंजाम दिया उससे हर कोई हैरान है। घटना के चश्मदीद घटना को देखकर दहशत में आ गया था। उसने जब पुलिस को बयान दिया तो उसके रौंगटे खड़े हो गए थे|इंद्री करनाल निवासी रामचंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह और मृतक शीशपाल दोनों बचपन के दोस्त थे। वह ताजकपुर में ही रहकर पढ़ा था। जिस कारण शीशपाल से उसकी गहरी दोस्ती थी। दो दिन पहले वह उसके घर पर आया था। मंगलवार को वापस जाना था। शीशपाल उसे छोड़ने के लिए बाइक लेने के लिए गया था। रामचंद्र का कहना है कि कुछ देर बाद जब वह मौके पर पहुंचा तो देखा की शीशपाल का बेटा उसको बीच सड़क पर पीट रहा है। उसके सिर पर खून सवार था। इस दौरान उसने धारदार हथियार से उस पर कई वार किए। जिसे देखकर वह दहशत में आ गया और वहां से निकल गया। बाद में थाने पर पहुंचकर उसने इसकी जानकारी दी थी। पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने किस हथियार से वार किए उसे भी बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है|