उत्तर प्रदेश : में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव के प्रचार का समापन कुछ घंटों पहले हो गया। इस दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लिए उन पर कटाक्ष किया। उन्होंने इसे “बाबासाहब को मानने वालों और बाबा को मानने वालों के बीच की लड़ाई” करार दिया। अखिलेश ने अपने संदेश में कहा कि यह संघर्ष संविधान बनाने और बचाने वालों और संविधान को कमजोर करने वालों के बीच है।सपा प्रमुख ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि अब तक संविधान ने पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) की रक्षा की है और अब पीडीए संविधान की रक्षा करेगा। उन्होंने “जय संविधान, जय पीडीए” का नारा भी दिया और ‘एकता’ पर जोर देने की अपील की। गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के लिए पीडीए का नया समीकरण प्रस्तावित किया था।इस उपचुनाव में उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर मतदान होगा, जिनमें कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज), कुंदरकी (मुरादाबाद) और गाजियाबाद शामिल हैं। इनमें से आठ सीटें विधायकों के लोकसभा सदस्य बनने के कारण खाली हुई हैं, जबकि सीसामऊ सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी की अयोग्यता के बाद खाली हुई।2022 के विधानसभा चुनावों में इन सीटों पर सपा, भाजपा और रालोद का प्रभाव देखने को मिला था। कांग्रेस ने इस उपचुनाव में हिस्सा नहीं लिया है और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के हिस्से के तौर पर सपा को समर्थन दिया है।