उत्तर प्रदेश : बदायूं जिले के बिसौली थाना क्षेत्र में बुधवार रात दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में तीन लोगों की जान चली गई, जबकि एक बच्चे सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, यह हादसा आसफपुर मार्ग पर मौजमपुर मोड़ के पास करीब आठ बजे हुआ। दोनों मोटरसाइकिलें तेज रफ्तार में थीं और आमने-सामने आकर टकरा गईं।मृतकों की पहचान अनिल (42), मुकेश (50) और राजकुमार (28) के रूप में हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि 10 वर्षीय बच्चे सहित घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
