Suprabhat News

मथुरा में महाकुंभ से लौट रही दो बसों की भिड़ंत में तीन लोगों की जान गई, जबकि करीब 24 लोग घायल हुए।

उत्तर प्रदेश : मथुरा के यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को महाकुंभ से लौट रही एक डबल डेकर बस दूसरी खड़ी बस से टकरा गई, जिससे तीन लोगों की जान चली गई और दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।पुलिस के अनुसार, खड़ी बस भी महाकुंभ से श्रद्धालुओं को लेकर वापस आ रही थी। दुर्घटना के समय, दो यात्री बस के बाहर थे और टक्कर की वजह से दब गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य घायल यात्री ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने जानकारी दी कि हादसा उस वक्त हुआ जब एक बस में तकनीकी खराबी आ गई और चालक ने उसे सड़क के किनारे रोक दिया। इसी दौरान, एक अन्य डबल डेकर बस, जो प्रयागराज से लौट रही थी, एक कार को ओवरटेक करने के प्रयास में खड़ी बस से टकरा गई।राया थाना प्रभारी अजय किशोर ने मृतकों की पहचान दिल्ली के नवादा निवासी परमानंद (68), गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी निवासी राजकुमार (50) और मध्यप्रदेश के छतरपुर निवासी अमित मिश्रा (23) के रूप में की है। कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि 16 अन्य यात्री अभी भी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *