कर्नाटक : तुमकुर जिले के सिरा तालुक में चिकनहल्ली फ्लाईओवर पर एक बस डिवाइडर से टकरा गई, जिससे तीन महिलाओं की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह हादसा सुबह लगभग साढ़े चार बजे हुआ, जब बस करीब 30 यात्रियों को लेकर बेंगलुरु जा रही थी। मृतकों की पहचान शेफाली सिंह, उर्वी और प्रियंका के रूप में हुई है। बस गोवा से बेंगलुरु जा रही थी और यह सन राइजर ट्रैवल्स की थी। दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर हुई और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।