महाराष्ट्र : राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या से जुड़े मामले में गुरुवार को दो और संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक इस मामले में 18 गिरफ्तारी हो चुकी हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पुणे के कर्वेनगर इलाके के निवासी आदित्य गुलनकर (22) और रफीक नियाज शेख (22) शामिल हैं। ये दोनों कथित रूप से उन साजिशकर्ताओं के संपर्क में थे, जिन्होंने पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों प्रवीण लोनकर और रूपेश मोहोल से गोली और गोला-बारूद प्राप्त किए थे। पुलिस ने जांच में पिस्तौल बरामद कर ली है, जबकि गोला-बारूद की खोज जारी है। गौरतलब है कि 66 वर्षीय सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा में तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।