असम : नगांव जिले में चोरी के आरोप में दो मेडिकल छात्रों सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। नगांव सदर पुलिस थाने के प्रभारी, देबजीत दास ने बताया कि आरोपी ‘‘शुक्रवार को नगांव मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से सात कंप्यूटर चोरी करने के मामले में शामिल थे।’’ उन्होंने बताया कि दोनों छात्र वही कॉलेज के एमबीबीएस छात्र हैं, जबकि तीसरा आरोपी चालक है, जो जिले में कार चोरी करने वाले गिरोह का सदस्य भी है। दास ने बताया, ‘‘गिरफ्तारी शुक्रवार को की गई और एक प्राथमिकी दर्ज की गई। उन्हें शनिवार को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।’’