मणिपुर : काकचिंग जिले में शनिवार शाम अज्ञात हमलावरों ने बिहार के दो प्रवासी मजदूरों को गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह घटना करीब शाम 5:20 बजे काकचिंग-वाबागई रोड पर केइराक के पंचायत कार्यालय के पास हुई।पुलिस के अनुसार, हमलावरों की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। मृतकों की पहचान बिहार के गोपालगंज जिले के राजवाही गांव के रहने वाले सुनालाल कुमार (18) और दशरथ कुमार (17) के रूप में की गई है। दोनों प्रवासी श्रमिक निर्माण कार्य में लगे हुए थे और मेइती-बहुल काकचिंग जिले में किराये के मकान में रह रहे थे।