कर्नाटक : विजयपुरा जिले के मदीना नगर इलाके में अज्ञात हमलावरों के एक गिरोह ने एक कुख्यात अपराधी की हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, 50 वर्षीय बागप्पा हरिजन के खिलाफ हत्या समेत कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज थे।पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात करीब 9:30 बजे बागप्पा अपने घर के बाहर टहल रहा था, तभी चार से पांच हमलावरों ने अचानक उस पर हमला कर दिया। प्रारंभिक जांच के अनुसार, पहले हमलावरों ने उस पर कुदाल से वार किया और फिर दो गोलियां चलाकर मौके से फरार हो गए। बागप्पा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि बागप्पा पहले तब चर्चा में आया था जब उसने अपने रिश्तेदार और कुख्यात गैंगस्टर चंदप्पा हरिजन की मौत के बाद गिरोह की बागडोर संभाल ली थी। चंदप्पा को वर्ष 2000 में महाराष्ट्र में पुलिस ने एक मुठभेड़ में मार गिराया था।यह भी उल्लेखनीय है कि इससे पहले 7 अगस्त 2017 को विजयपुरा जिला सत्र न्यायालय परिसर में बागप्पा पर गोली चलाई गई थी, लेकिन तब वह बाल-बाल बच गया था।
![](https://suprabhatnews.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-1-copy-8.jpg)