उत्तर प्रदेश : बलिया जिले के शिवरामपुर घाट पर गंगा नदी में नहाते समय एक किशोरी और एक युवक की डूबकर जान चली गई, जबकि एक अन्य लड़की का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने रविवार को इस घटना की जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक, शहर कोतवाली क्षेत्र के शिवरामपुर घाट पर रविवार दोपहर एक मुंडन संस्कार के दौरान अंकित कुमार वर्मा (17) अपने दोस्तों के साथ गंगा नदी में स्नान कर रहा था। इस दौरान तीन युवक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। वहां मौजूद नाविकों ने उन्हें बचाने की भरपूर कोशिश की, जिसमें दो युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन अंकित का शव काफी प्रयास के बाद बरामद किया गया।इसके अलावा, नगरा थाना क्षेत्र के गोठाई गांव से आई चार लड़कियां भी दोपहर में गंगा नदी में नहाने गई थीं। नहाते समय वे गहरे पानी में उतर गईं, जिसमें से दो लड़कियों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया, लेकिन आस्था राजभर और खुशी राजभर (14) का कोई अता-पता नहीं चल सका। पुलिस चौकी प्रभारी आदर्श श्रीवास्तव ने बताया कि खोजबीन के दौरान खुशी का शव मिल गया है, जबकि आस्था की तलाश अब भी जारी है।
