उत्तर प्रदेश : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को जानकारी दी कि उसने ‘कल्पतरु ग्रुप ऑफ कंपनीज’ से जुड़े कथित पोंजी योजना और धनशोधन के मामले में उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर तलाशी के दौरान 1.02 करोड़ रुपये नकद जब्त किए हैं। एजेंसी ने बताया कि बुधवार को आगरा, मथुरा और नोएडा में कुल 16 स्थानों पर छापेमारी की गई।इस कार्रवाई में मुख्य आरोपी दिवंगत जयकिशन राणा की पत्नी मिथिलेश सिंह, उनके करीबी सहयोगी, चार्टर्ड अकाउंटेंट, दलाल और कुछ एजेंटों के ठिकानों पर तलाशी ली गई। ईडी के बयान के अनुसार, हजारों निवेशकों को उनके निवेश पर “उच्च रिटर्न” का वादा कर या जमीन और प्लॉट देने का आश्वासन देकर धोखा दिया गया।यह धनशोधन का मामला उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा कल्पतरु समूह की कंपनियों के निदेशकों, प्रवर्तकों, एजेंटों और प्रबंधकों के खिलाफ दर्ज 74 एफआईआर से संबंधित है। इस मामले में कारोबारी समूह से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।