उत्तर प्रदेश : मुरादाबाद के पाकबड़ा क्षेत्र में मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर एक तेज रफ्तार कार के टक्कर से एक ही परिवार के चार सदस्य, जिनमें दो बच्चे भी शामिल थे, अपनी जान गंवा बैठे, जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि यह दुर्घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे पाकबड़ा थाने के पास फ्लाईओवर के नजदीक हुई। उन्होंने कहा कि रामपुर का एक परिवार राजमार्ग के किनारे खड़ा था, तभी दिल्ली की दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी।इस हादसे में फुरकान (28), उनकी पत्नी सीमा (26) और उनकी बेटियां इफ्फत (2) तथा रमीशा (5) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद, कार ने एक अन्य खड़ी गाड़ी से टक्कर मार ली।इस हादसे में कार का चालक और एक बुजुर्ग यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने परिवार के चार मृतकों की पहचान की पुष्टि की, और घायल व्यक्तियों का इलाज चल रहा है।