Suprabhat News

उत्तर प्रदेश: सत्ताधारी पार्टी और विपक्ष के नेताओं ने 76वें गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

उत्तर प्रदेश : उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव, तथा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती समेत राज्य के कई बड़े नेताओं ने देश के 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर शुभकामनाएं दीं।पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर संदेश दिया, “गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।” वहीं, मायावती ने इस अवसर पर देश-विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को बधाई देते हुए लिखा, “गणतंत्र दिवस की सभी को हार्दिक बधाई।” उन्होंने साथ ही यह सवाल उठाया कि क्या देश के मेहनतकश नागरिकों को उनके अधिकार और न्याय मिल पा रहे हैं। मायावती ने कहा कि बड़े उद्योगपतियों की बढ़ती संख्या से ज्यादा जरूरी है कि बहुजन समाज और देश के हित में विकास किया जाए। उन्होंने जोर दिया कि सरकार की नीतियां ऐसी होनी चाहिएं, जो आम जनता के हित में हों और गरीबी तथा बेरोजगारी जैसी समस्याओं को कम कर सकें।केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमारा संविधान हर परिस्थिति में हमें एकजुट रखता है और हमें प्रगति की ओर प्रेरित करता है। उन्होंने भारतीय संविधान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह हमें एकता, समानता और न्याय का संदेश देता है। मौर्य ने देशवासियों से संविधान के आदर्शों को आत्मसात कर भारत को सशक्त और विकसित बनाने का आह्वान किया।उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए “जय हिंद!” का नारा दिया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने इस अवसर पर लोगों से देश की एकता और संप्रभुता बनाए रखने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *