उत्तर प्रदेश : एटा जिले के पिलुआ थाना क्षेत्र के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बस, जो बारातियों से भरी हुई थी, खाई में गिरकर पलट गई। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, यह घटना सोमवार रात करीब 10 बजे हुई। बस के पलटने से बाराती डर और चिल्लाहट के बीच घबराए हुए थे, और शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल यात्रियों को बस से बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलने के बाद पिलुआ थाना पुलिस भी वहां पहुंची और घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज भेजा। बस दिल्ली के सुल्तानपुरी से बेवर के नवीगंज बारात लेकर जा रही थी। जब इस हादसे की सूचना मिली, तो एटा के मुख्य चिकित्साधिकारी उमेश त्रिपाठी भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होंने बताया कि नगरिया मोड के पास हुई इस दुर्घटना में 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनकी हालत अब स्थिर है। एक व्यक्ति की टांग की हड्डी टूट गई, लेकिन उसकी जान को कोई खतरा नहीं है।