उत्तर प्रदेश : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में मध्य प्रदेश के एक युवक से विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने पूछताछ की है। पुलिस के अनुसार, यह मामला सिविल लाइंस थाना क्षेत्र से जुड़ा है।थाना प्रभारी दर्शन शुक्ला ने जानकारी दी कि आरोपी की पहचान मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के हसई मेवड़ा गांव निवासी 20 वर्षीय सुनील गुर्जर के रूप में हुई है। आरोप है कि उसने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय में फोन कर मुख्यमंत्री के खिलाफ धमकी भरे शब्द कहे।उत्तर प्रदेश एसटीएफ की एक टीम मंगलवार को मुरैना पहुंची और युवक से पूछताछ की। हालांकि, अभी तक उसे हिरासत में नहीं लिया गया है और न ही कोई आधिकारिक मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के मुताबिक, अब तक की जांच में युवक की कोई आपराधिक पृष्ठभूमि सामने नहीं आई है।गुर्जर, जो आठवीं तक शिक्षित है और खेती-बाड़ी करता है, ने स्वीकार किया कि उसने ऐसा केवल ‘डॉन’ बनने की चाह में किया था। फिलहाल, मामले की विस्तृत जांच जारी है।
![](https://suprabhatnews.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-24-copy-6.jpg)