उत्तर प्रदेश : उस समय अफरा-तफरी मच गई जब छपरा से मथुरा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच से अचानक धुआं उठने लगा। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह समस्या ब्रेक जाम होने के कारण उत्पन्न हुई थी, जिसे तुरंत ठीक कर लिया गया।यह घटना गौरी बाजार और बैतालपुर रेलवे स्टेशनों के बीच मथुरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में हुई। अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन को तत्काल रोका गया और चालक तथा गार्ड ने मिलकर समस्या का समाधान किया। इसके बाद ट्रेन लगभग 30 मिनट की देरी से आगे के लिए रवाना हुई।गौरी बाजार रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर भरत कुमार ने बताया कि जैसे ही कोच से धुआं उठने की जानकारी मिली, ट्रेन को रोका गया। चालक और गार्ड ने जांच के बाद पाया कि ब्रेक जाम हो गया था, जिसके चलते धुआं निकल रहा था। उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी भी यात्री को कोई हानि नहीं हुई।स्टेशन मास्टर ने आगे बताया कि ब्रेक की कार्यक्षमता सुनिश्चित करने के बाद ट्रेन को लगभग आधे घंटे की देरी से रवाना किया गया।