उत्तर प्रदेश : बिजनौर जिले के शेरकोट क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई और अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को इस घटना की जानकारी दी। अफजलगढ़ के पुलिस क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार ने बताया कि 29-30 दिसंबर की रात लगभग 1 बजे शेरकोट थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर उत्तराखंड के किच्छा से उत्तर प्रदेश के शामली जा रही कार को पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कार सवार तनवीर (36) और लियाकत (45) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौशाद और मकसूद गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।