Suprabhat News

निमिषा प्रिया कौन हैं? जानें जिन्हें मिली फांसी की सजा और भारत सरकार के प्रयास उन्हें बचाने के लिए जारी हैं

दिल्ली : भारत यमन में केरल की निमिषा प्रिया को सुनाई गई मौत की सजा के संवेदनशील मामले को बड़ी सतर्कता से संभाल रहा है। नई दिल्ली की हूती विद्रोहियों के साथ कोई औपचारिक बातचीत नहीं है, जो यमन की राजधानी सना पर नियंत्रण रखते हैं। निमिषा को अपने यमनी बिजनेस पार्टनर तलाल अब्दो महदी की हत्या का दोषी ठहराए जाने के बाद मृत्युदंड दिया गया।विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इस मामले में सरकार हरसंभव सहायता प्रदान कर रही है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पुष्टि की कि निमिषा प्रिया को दी गई सजा से सरकार अवगत है। उन्होंने कहा कि निमिषा का परिवार इस मामले में सभी कानूनी और अन्य विकल्पों पर विचार कर रहा है।केरल के पलक्कड़ जिले के कोलेनगोडे की निवासी निमिषा पर यमन के नागरिक तलाल अब्दो महदी की कथित हत्या के आरोप में मृत्युदंड लगाया गया। यमन के राष्ट्रपति रशद मोहम्मद अल-अलीमी ने इस सजा को मंजूरी दे दी है, और इसे अगले एक महीने में लागू किया जा सकता है।निमिषा की मां वर्तमान में सना में हैं और स्थानीय कानूनों के तहत तलाल के परिवार के साथ ब्लडमनी (रक्त धन) के आधार पर सजा माफ कराने की कोशिश कर रही हैं। इस प्रयास के लिए क्राउडफंडिंग के जरिए धनराशि जुटाई जा रही है, और पहली किस्त पहले ही एकत्रित की जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *