Suprabhat News

क्या बिहार में मोदी-नीतीश की जोड़ी दिखाएगी असर? चुनाव से पहले आया यह सर्वे, BJP और JDU में खुशी की लहर!

बिहार : इंडिया टुडे-सीवोटर के मूड ऑफ द नेशन (MOTN) सर्वे के मुताबिक, यदि लोकसभा चुनाव अभी कराए जाते हैं, तो भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए प्रमुख ताकत बना रहेगा। चूंकि बिहार में इस साल चुनाव होने हैं, इसलिए इस राज्य में एनडीए का प्रदर्शन विशेष रूप से महत्वपूर्ण रहेगा। सर्वे के अनुसार, बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 33-35 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है।दिलचस्प बात यह है कि 2024 के लोकसभा चुनावों में एनडीए का वोट शेयर 47% था, जो अब बढ़कर 52% होने का अनुमान है। वहीं, ‘महागठबंधन’ का वोट प्रतिशत 2024 में 39% था, जो अब घटकर 42% होने की संभावना है। इससे स्पष्ट होता है कि बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लोकप्रियता अब भी कायम है।इस सर्वे को 2 जनवरी से 9 फरवरी 2025 के बीच किया गया, जिसमें सभी लोकसभा क्षेत्रों से 1,25,123 लोगों को शामिल किया गया। इस अध्ययन में दीर्घकालिक ट्रेंड्स के साथ नवीनतम इंटरव्यूज को भी जोड़ा गया है। सीवोटर के संस्थापक और निदेशक यशवंत देशमुख के अनुसार, भाजपा के पक्ष में गणित मजबूत है और यदि एनडीए सहयोगी दल एक साथ बने रहते हैं, तो उन्हें हराना मुश्किल होगा। उन्होंने यह भी बताया कि बिहार में मतदान का पैटर्न पूरी तरह अंकगणित पर आधारित होता है, जैसा कि दिल्ली में नहीं देखा जाता। यदि भाजपा, जेडीयू और एलजेपी का गठबंधन बना रहता है, तो ‘महागठबंधन’ के लिए इस मुकाबले में टिके रहना एक कठिन चुनौती होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *