महाराष्ट्र : विधानसभा चुनावों में करारी हार के बाद, महाविकास अघाड़ी (एमवीए) में उथल-पुथल के बीच नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के दोनों गुटों के विलय की संभावनाओं को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मां, आशाताई पवार, ने पंढरपुर में भगवान विट्ठल के दर्शन किए और प्रार्थना की कि पूरा पवार परिवार फिर से एक हो जाए। उन्होंने विश्वास जताया, “भगवान विट्ठल मेरी प्रार्थना स्वीकार करेंगे और शरद पवार व अजित पवार को एक साथ लाएंगे।”एनसीपी के दोनों गुटों के विधायकों और नेताओं में भी पार्टी के पुनः एकजुट होने की मांग उठ रही है। एनसीपी नेता और मंत्री नरहरि झिरवाल ने इस मुद्दे पर कहा, “अजित पवार की मां ने भगवान से शरद पवार और अजित दादा के एक होने की प्रार्थना की है। हम भी यही चाहते हैं। मैं कुछ दिनों में शरद पवार से मिलकर उन्हें समझाने की कोशिश करूंगा कि दोनों को एक साथ आकर पार्टी का विलय करना चाहिए।”इस बीच, एनसीपी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने शरद पवार के प्रति अपनी गहरी आस्था व्यक्त करते हुए कहा, “मैं शरद पवार को अपना भगवान मानता हूं। अगर मैं अपनी छाती चीर दूं, तो उसमें केवल शरद पवार का नाम दिखाई देगा। हमारे राजनीतिक रास्ते भले ही अलग हो गए हों, लेकिन उनके प्रति सम्मान और श्रद्धा हमेशा बनी रहेगी। मुझे विश्वास है कि शरद पवार हमारी बात सुनेंगे और दोनों गुट फिर से एक होंगे।”इस घटनाक्रम ने महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरणों की संभावना को जन्म दिया है।