यमुनानगर : एंटी व्हीकल थेप्ट सेल ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से तीन चोरी की बाइक्स भी बरामद हुई हैं। आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। आरोपी की पहचान रूपेश उर्फ राहुल निवासी आम्खेडी थाना मंगलोर, जिला हरिद्वार, उत्तराखंड के रूप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सूचना मिलने के बाद आरोपी को कलानौर के पास पकड़ा गया। आरोपी के पास से पुलिस ने तीन चोरी की बाइक्स बरामद कीं। उसे अब न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।