यमुनानगर : नव वर्ष की पूर्व संध्या पर उत्थान संस्थान की कोशिश इकाई के बच्चों ने शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत करके नए साल का स्वागत किया। महाराजा अग्रसेन कॉलेज जगाधरी के सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. पीके बाजपेयी ने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं और कहा कि नया साल केवल एक नई शुरुआत नहीं है, बल्कि यह हमें निरंतर आगे बढ़ने और कुछ नया सीखने का संदेश भी देता है। पिछले वर्ष में जो कुछ भी हमने किया, सीखा, सफल हुए या असफल, उससे सीख लेकर हम एक नई उम्मीद के साथ आगे बढ़ सकते हैं। नव वर्ष एक नई तारीख के साथ हमारे लिए नए अवसर लेकर आता है, और इस दिन हमें ईश्वर का आभार व्यक्त कर एक नई शुरुआत करनी चाहिए।उत्थान संस्थान की निदेशक डॉ. अंजू बाजपेयी ने कहा कि पुराने साल के समाप्त होने पर हमें दुखी नहीं होना चाहिए, बल्कि नए साल का स्वागत उत्साह और खुशी के साथ करना चाहिए। जीवन में जो समय बीत चुका, उसके बारे में सोचने की बजाय हमें आने वाले अवसरों का स्वागत करना चाहिए।प्रिंसिपल रविंद्र मिश्रा ने कहा कि नववर्ष पर हमें पुराने दुख और नकारात्मक अनुभवों को भुलाकर, सबके अच्छे स्वास्थ्य, सुख और अच्छे भाग्य की कामना करनी चाहिए। संस्थान के स्वाति ठाकुर, सुमित सोनी, हनी तोमर, राजेश और दीपा ने भी सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी।