Suprabhat News

यमुनानगर : कानूनी सेवाओं की जानकारी के लिए लीगल सहायता केंद्र उपलब्ध

यमुनानगर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कीर्ति वशिष्ठ ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता और कानूनी प्रावधानों की जानकारी देने के लिए विशेष पहल की जा रही है। इसके अंतर्गत, पैनल अधिवक्ता और पैरा लीगल वालंटियर्स 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक लीगल सर्विस क्लीनिक्स में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। ये विशेषज्ञ प्रत्येक बुधवार और रविवार को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक कानूनी सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे।सचिव ने बताया कि बिलासपुर खंड के काठगढ़ में सामुदायिक केंद्र स्थित लीगल सर्विस क्लीनिक पर एडवोकेट रणधीर सिंह और पैरा लीगल वालंटियर राजबीर, छछरौली खंड के राजकीय विद्यालय छछरौली में एडवोकेट रणधीर सिंह और मलकीत सिंह, जगाधरी खंड के ओल्ड ऐज होम खुर्दी में एडवोकेट प्रवीण शर्मा और देवी सरन, रादौर खंड के चमरोड़ी में सामुदायिक केंद्र पर एडवोकेट परवेज खान और कृष्ण कुमार, प्रतापनगर के राजकीय विद्यालय में एडवोकेट विजय पाल सिंह और जगदीश चंद, साढौरा खंड के महमूदपुर में पंचायत घर पर एडवोकेट कृष्ण और मुमताज खान, और सरस्वती खंड के सबलपुर में स्थित राजकीय विद्यालय पर एडवोकेट उमेश कुमार और रजनी बाला अपनी सेवाएं देंगे।यह पहल उन नागरिकों को कानूनी सहायता और मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से की गई है, जो इसे पाने में असमर्थ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *