जगाधरी : हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा के चल रहे दो दिवसीय मास्टर्स सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट का मंगलवार देर शाम समापन हो गया। इस टूर्नामेंट में 40 से अधिक आयु वाले फुटबॉल खिलाड़ियों ने भाग लिया। टूर्नामेंट के फाइनल मैच में अंतरराष्ट्रीय मेकअप आर्टिस्ट प्रतिमा बहादुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देकर मैच का शुभारंभ किया। निर्णायक मैच पांवटा साहिब (सिरमौर) व यमुनानगर के बीच हुआ। जिसमें यमुनानगर मास्टर्स की टीम ने पांवटा साहिब फुटबॉल क्लब को 7-0 से करारी मात दी। यमुनानगर मास्टर्स के खिलाड़ी बेकहम ने हैट्रिक लगाई। वहीं, रण विजय सिंह ने दो, नवीन व सुनील ने एक एक गोल किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि यह मास्टर्स फुटबॉल खिलाड़ी युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। युवाओं को पढ़ने के साथ खेलों पर भी ध्यान देना चाहिए। जिससे युवा मानसिक व शारीरिक रूप से स्वास्थ्य रहेंगे। प्रतिमा बहादुर ने सभी विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। वहीं यमुनानगर के गुरुदत्त को बेस्ट गोल कीपर का खिताब प्रदान किया गया। इस मौके पर यमुनानगर मास्टर्स के कोच सुखविंदर सिंह, कप्तान रण विजय सिंह, सीनियर फुटबॉल खिलाड़ी पंकज चुघ, अनिल कुमार, मंगलेश शर्मा, संजय कुमार आयोजन समिति के सदस्य मौजूद रहे।