यमुनानगर : गांव खेड़ी लक्खा सिंह पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर गैंगवार के दौरान हुए ट्रिपल मर्डर की घटना अभी तक सुलझी नहीं थी कि थाना शहर यमुनानगर के पास तीन बदमाशों ने एक व्यक्ति से 57 हजार रुपये से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए। यह लूट की घटना न्यू मार्केट के जगदीप के साथ हुई। वे शाम के समय थाना के पास स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में रुपये जमा करने पहुंचे थे। उन्होंने कुछ राशि एटीएम में जमा कर दी थी, लेकिन 57 हजार रुपये अभी बाकी थे। इस दौरान तीन युवक एटीएम में घुसे और हथियार दिखाकर उनका बैग छीन लिया। हालांकि, जगदीप ने बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उन्हें धक्का देकर बाइक से तेजी से फरार हो गए।जगदीप ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वे अकेले घर से बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में रुपये जमा करने आए थे। जैसे ही वे एटीएम में रुपये जमा कर रहे थे, तीन युवक अंदर घुस आए और उनका बैग छीनकर भाग गए। उन्होंने शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इस बीच थाना यमुनानगर पुलिस को घटना की सूचना दी गई और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीड़ित जगदीप का बयान दर्ज किया, जिसमें उसने तीन लुटेरों का वर्णन किया। वहीं, पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया है।