Suprabhat News

यमुनानगर: डेंगू के मामलों की संख्या 100 से अधिक हो गई

यमुनानगर : जिले में शुक्रवार को डेंगू के तीन नए मामले सामने आने के बाद मरीजों की संख्या 100 से अधिक हो गई है, अब तक कुल 101 लोग डेंगू से प्रभावित हो चुके हैं। जिले में इस स्थिति ने स्वास्थ्य अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है। नए मरीजों में मॉडल टाउन के 37 वर्षीय युवक, लक्ष्मी गार्डन आईटीआई रोड के 21 वर्षीय युवक, और रेलवे जगाधरी की 26 वर्षीय महिला शामिल हैं। आने वाले दिनों में डेंगू के मामलों में और बढ़ोतरी होने की आशंका है, क्योंकि 70 लोगों के रक्त सैंपल लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं। इन सैंपलों की रिपोर्ट आने में तीन से चार दिन का समय लग सकता है।चिकित्सक लोगों को एहतियाती कदम उठाने की सलाह दे रहे हैं। घरों में मच्छरों का लारवा मिलने की घटनाएं भी जारी हैं। जिला मलेरिया अधिकारी की टीम ने गुरुवार को 4252 घरों में रैपिड फीवर सर्वे किया था, जिसमें 2009 शहरी और 2243 ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के रक्त के नमूने लिए गए। इस दौरान 49 घरों में मच्छरों का लारवा पाया गया। अब तक 7241 लोगों को लारवा मिलने पर नोटिस जारी किए जा चुके हैं। वहीं, कुल 14734 लोगों के सैंपल डेंगू जांच के लिए भेजे गए हैं। पिछले साल 10 नवंबर तक जिले में 97 मामले थे, जबकि इस बार आंकड़ा पहले ही 100 के पार पहुंच चुका है। गत वर्ष कुल 732 डेंगू के मामले सामने आए थे।इस वर्ष तापमान में अधिक कमी नहीं आई है, जिससे डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छर को ठंड का असर नहीं हो रहा है। इसके अलावा, मच्छरों की संख्या में भी वृद्धि देखी जा रही है, जिसके कारण डेंगू का प्रकोप जारी है। पिछले दस दिनों में तीन से चार नए मामले रोजाना सामने आ रहे हैं। शहर में तो फॉगिंग हो रही है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी कमी महसूस हो रही है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सुशीला सैनी ने बताया कि डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी के कारण लोग सावधानी बरतें और जहां मामलों की पुष्टि हो, वहां फॉगिंग की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *