यमुनानगर : जगाधरी के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन 85 वर्षीय फुलो देवी, जो कि टीन का माजरा गांव की निवासी थीं, की वीरवार सुबह निधन हो गया। जब परिजन शव को घर लेकर गए, तो वहां बुजुर्ग महिला के कानों से सोने की बालियां गायब मिलीं। जैसे ही यह जानकारी परिजनों को मिली, वे मृतका का अंतिम संस्कार करने के बाद अस्पताल पहुंचे और अस्पताल के स्टाफ पर आरोप लगाए कि उन्होंने महिला के कानों से बालियां चुरा लीं। घटना की सूचना मिलने पर अर्जुन नगर पुलिस चौकी का स्टाफ भी मौके पर पहुंचा। खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों के बीच बातचीत जारी थी।निखिल, जो कि टीन का माजरा गांव का निवासी है, ने बताया कि उसकी दादी फुलो देवी 31 दिसंबर की रात घर पर गिर गई थीं, जिससे उनकी टांग टूट गई थी। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वीरवार को उनका निधन हुआ, और बाद में बिल का भुगतान करने के बाद डॉक्टर ने शव उन्हें सौंप दिया। शव को एंबुलेंस द्वारा घर लाया गया, जहां अंतिम संस्कार से पहले जब शव का स्नान किया जा रहा था, तो गांव की महिलाओं ने देखा कि फुलो देवी के कानों से सोने की बालियां गायब थीं।जांच अधिकारी सतपाल ने बताया कि मृतका के परिजनों ने अस्पताल के स्टाफ पर बालियां चुराने का आरोप लगाया है, और इस मामले में स्टाफ से पूछताछ की जा रही है।