यमुनानगर : स्कूल जाते वक्त छात्रा का पीछा करने और छेड़छाड़ करने के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके एक साथी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था। इस मामले का धार्मिक दृष्टिकोण से जुड़ा होने के कारण हिंदू संगठनों ने डीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन भी किया था। मामला थाना शहर यमुनानगर से संबंधित है, जहां नवंबर महीने में पॉक्सो एक्ट के तहत एक केस दर्ज किया गया था। इसमें आरोप था कि दूसरे समुदाय का एक युवक अपने साथी के साथ मिलकर स्कूल जाती छात्रा से छेड़छाड़ करता है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन दूसरा आरोपी फरार था। उसकी गिरफ्तारी को लेकर हिंदू संगठनों ने डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन किया था। इंस्पेक्टर नरेंद्र राणा ने बताया कि फरार आरोपी शहबाज उर्फ आशू निवासी हमीदा को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।