यमुनानगर : सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। प्रशासन सड़क के बरम को समतल करने में नाकाम रहा है। इसके अलावा, सड़कों के किनारे निकले हुए सरिये प्रशासनिक लापरवाही को दर्शा रहे हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है। आरटीए कार्यालय की टीम सड़क पर सूचना बोर्ड लगाने में सक्रिय दिखाई देती है, लेकिन अन्य विभागों की कोई नजर नहीं है, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। सड़कों पर रोजाना सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिनमें लोगों की जान जा रही है।जगाधरी में अंबाला मार्ग पर आरटीए कार्यालय जाने वाली सड़क के मोड़ पर सुरक्षा के सभी दावे फेल हो रहे हैं। यह सड़क कोई साधारण सड़क नहीं है, बल्कि इस पर आरटीए कार्यालय, डीईटीसी कार्यालय, को-ऑपरेटिव सोसाइटी कार्यालय, बीडीपीओ कार्यालय, श्रम विभाग और थाना शहर जगाधरी स्थित हैं। इसके अलावा, जगाधरी के एसडीएम का आवास भी यहीं पर है। एसडीएम खुद कई बार सड़क सुरक्षा पर बैठकें आयोजित कर चुके हैं और अधिकारियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर चुके हैं।सड़क का बरम सड़क से लगभग छह इंच नीचे है। इसके साथ ही मोड़ पर फलों की दुकान के साथ-साथ कई मोटे पेंच सड़क से पांच इंच बाहर निकले हुए हैं। यहां पर कोई सुरक्षा संकेतक बोर्ड या विज्ञापन एजेंसी का पोल लगा होना चाहिए। यदि कोई बाइक सवार अनियंत्रित होकर इन पेंचों पर गिर जाए, तो यह उसकी गंभीर चोटों का कारण बन सकते हैं।