Suprabhat News

यमुनानगर : थर्मल प्लांट की नई यूनिट के ड्राइंग पर मुहर लगाई गई

यमुनानगर : दीनबंधु छोटूराम थर्मल पावर प्लांट में 6900 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली नई 800 मेगावाट की अल्ट्रा-सुपर क्रिटिकल यूनिट की ड्राइंग अब फाइनल हो चुकी है। इस यूनिट की स्थापना के लिए स्थान भी निर्धारित किया जा चुका है, और वहां के पेड़ों को काटने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। फरवरी माह में इसके निर्माण कार्य की शुरुआत होगी। इस यूनिट के लिए 409.242 हेक्टेयर (1011.26 एकड़) भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। यह यूनिट भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) द्वारा स्थापित की जाएगी, जिसका टेंडर पहले ही जारी हो चुका है।कानपुर स्थित आईआईटी की एक टीम इस प्रोजेक्ट से जुड़ी सर्वेक्षण प्रक्रिया को अक्तूबर माह से ही अंजाम दे रही है, और उसकी रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है। परियोजना के अनुसार, नया प्लांट 2028 तक तैयार होकर बिजली उत्पादन शुरू कर देगा। यह नया प्लांट प्रदूषण मुक्त होगा, लेकिन 17.49 लाख मीट्रिक टन राख का उत्पादन होगा। वर्तमान में 600 मेगावाट की यूनिट से 12.61 लाख मीट्रिक टन राख उत्पन्न हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *