यमुनानगर : अंबाला रोड पर स्थित कैल के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक तेज रफ्तार ट्रॉला ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। ट्रॉला इतना तेज था कि बाइक और दंपती उस पर फंस गए और ट्रॉला उन्हें काफी दूर तक खींचता हुआ ले गया। कुछ दूरी पर ट्रॉला अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गया। इस दुर्घटना में महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पति की दोनों टांगें गंभीर रूप से कुचली गईं। घायल पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस मामले में सदर जगाधरी पुलिस ने ट्रॉला चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गधौला निवासी बाबू राम अपनी पत्नी कैलाशो देवी के साथ दवाई लेने के लिए जगाधरी गए थे और वापस लौटते समय अंबाला रोड पर टोयोटा शोरूम के पास पहुंचे। इसी दौरान एक ट्रॉला चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था और उसने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों गिर पड़े, लेकिन ट्रॉला में फंसी बाइक और दंपती को ट्रॉला चालक खींचता हुआ ले गया। जब कुछ राहगीरों ने शोर मचाया, तब चालक ने ट्रॉला रोका और उसे सड़क के किनारे उतार दिया। ट्रॉला के नीचे फंसी कैलाशो देवी की मौत हो चुकी थी, जबकि बाबू राम की टांगें बुरी तरह से कुचली गईं। इस घटना के बाद पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी लविंद्र सैनी की शिकायत पर ट्रॉला चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।