यमुनानगर : बूड़िया थाना क्षेत्र के कनालसी गांव के जंगल में लकड़ियां बीनने गई दो युवतियां यमुना नदी में डूब गईं। एक अन्य सहेली ने गांव में जाकर इसकी जानकारी दी, जिसके बाद ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों को नदी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना सोमवार को हुई थी।जानकारी के अनुसार, कनालसी गांव की निवासी रूमा, आंचल और शीतल लकड़ियां बीनने के लिए जंगल गई थीं। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 11 बजे रूमा यमुना नदी के किनारे स्थित नल पर पानी लेने गई, तभी उसका पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गई। शोर मचाने पर आंचल ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों ही पानी में डूब गईं। शीतल ने यह देखा और तुरंत गांव में पहुंचकर घटना की सूचना दी। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को गहरे पानी से बाहर निकाला, लेकिन दोनों की मृत्यु हो चुकी थी।परिजनों और ग्रामीणों ने शवों को गांव में लाया, और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। बूड़िया थाना के एसएचओ नरसिंह ने बताया कि यह घटना पैर फिसलने के कारण हुई, और मामले की जांच की जा रही है।