Suprabhat News

यमुनानगर: गैरकानूनी रास्ते से अमेरिका पहुंचे दो युवक वापस भेजे गए

यमुनानगर : डंकी रूट के जरिए अमेरिका पहुंचे 119 भारतीयों को अमेरिका सरकार ने वापस भेज दिया है। इनमें यमुनानगर जिले के दो युवक भी शामिल हैं। इनमें से एक अमन, जो साढौरा थाना क्षेत्र के मिल्क झबालियां गांव का निवासी है, जबकि दूसरा युवक अनुज, जगाधरी सदर थाना क्षेत्र के पंजेटों गांव से है। इन दोनों को अंबाला पुलिस लाइन लाया गया, जहां से संबंधित थाना अधिकारियों ने उन्हें उनके परिवारों के सुपुर्द कर दिया।अमेरिकी अधिकारियों ने शनिवार को 119 भारतीयों को डिपोर्ट किया, जिनमें ये दोनों युवक भी थे। साढौरा निवासी 21 वर्षीय अमन पहली जुलाई को भारत से वेस्ट अफ्रीका पहुंचा था। वहां दो महीने रहने के बाद उसने पनामा और महासागर पार कर अमेरिका पहुंचने की कोशिश की, लेकिन अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों ने उसे हिरासत में ले लिया। लगभग 20 दिनों तक उसे हिरासत में रखने के बाद उसे भारत लौटा दिया गया। रविवार को जब वह अपने घर पहुंचा तो परिवार के सदस्यों से मिलकर भावुक हो गया।वहीं, 24 वर्षीय अनुज, जो जगाधरी सदर थाना क्षेत्र के पंजेटों गांव का निवासी है, स्टडी वीजा पर 26 मई को दिल्ली एयरपोर्ट से इंग्लैंड गया था। वहां कुछ दिन बिताने के बाद उसने डंकी रूट के जरिए अमेरिका जाने का प्रयास किया, लेकिन अमेरिकी अधिकारियों ने उसे पकड़कर वापस भारत भेज दिया। अनुज के पिता हरियाणा कौशल रोजगार निगम में चालक के पद पर कार्यरत हैं। देर शाम अनुज भी अपने घर लौट आया, जहां पुलिस ने उसे उसके परिजनों को सौंप दिया।एसएचओ सदर जगाधरी तरसेम सिंह ने पुष्टि की कि अनुज को उसके परिवार को सौंप दिया गया है और वह सुरक्षित अपने घर पहुंच चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *