दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को युवा पीढ़ी को “भारत का भविष्य का नायक” बताते हुए कहा कि वे 2047 तक एक समृद्ध और विकसित भारत के निर्माण में अहम योगदान देंगे। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यह बयान उन्होंने वीर गाथा 4.0 के सुपर-100 विजेताओं को सम्मानित करने के लिए आयोजित समारोह में दिया। सिंह ने राष्ट्रीय गर्व की भावना को किसी भी राष्ट्र के विकास के लिए बेहद जरूरी बताया। इस अवसर पर बताया गया कि 100 विजेताओं में से 66 महिलाएं देश के विभिन्न क्षेत्रों से हैं। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी भारत के भविष्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह देश एक विकसित राष्ट्र बनेगा।