बिरला ने ली लोकसभा की सदस्यता की शपथ

शपथ ग्रहण करने के बाद श्री बिरला ने सदस्यता के रजिस्टर पर हस्ताक्षर किये

बिरला ने ली लोकसभा की सदस्यता की शपथ

नयी दिल्ली : लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रत्याशी ओम बिरला ने आज यहां सदन के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की।

दोपहर करीब एक बज कर दस मिनट पर लोकसभा में पीठासीन अधिकारी राधामोहन सिंह ने श्री बिरला को संसद की सदस्यता की शपथ दिलायी। शपथ ग्रहण करने के बाद श्री बिरला ने सदस्यता के रजिस्टर पर हस्ताक्षर किये।

श्री बिरला 17वीं लोकसभा के अध्यक्ष रहे हैं और 18वीं लोकसभा में भी उनका अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है। लोकसभा में राजग के 293 सदस्य हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस के श्री के. सुरेश से होगा जो कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडी गठबंधन के उम्मीदवार हैं।