पन्ना और मऊगंज के लाभार्थियों को मिला पीएमश्री एयर एंबुलेंस सेवा का लाभ

सेवा गंभीर रूप से बीमार मरीजों/घायलों के लिए वरदान साबित हो रही है, इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आभार प्रकट किया

पन्ना और मऊगंज के लाभार्थियों को मिला पीएमश्री एयर एंबुलेंस सेवा का लाभ

भोपाल : मध्यप्रदेश के पन्ना और मऊगंज जिले के दो लाभार्थियों को पहली बार पीएमश्री एयर एंबुलेंस सेवा का लाभ प्राप्त हुआ। मंगलवार शाम पन्ना जिले के निवासी समाजसेवी रामगोपाल तिवारी दुर्घटना का शिकार होकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इस सेवा का लाभ दिलाते हुए भोपाल एयर लिफ्ट कर उनके इलाज की समुचित व्यवस्था की गई।

पन्ना-खजुराहो क्षेत्र के सांसद और भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने इस बारे में एक्स पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि पन्ना में समाजसेवी श्री तिवारी दुर्घटनाग्रस्त हुए थे, उन्हें प्रदेश सरकार की पीएमश्री एयर एंबुलेंस सेवा के जरिये भोपाल एयरलिफ्ट कराकर उनका जीवन बचाया गया। उन्होंने कहा कि ये सेवा गंभीर रूप से बीमार मरीजों/घायलों के लिए वरदान साबित हो रही है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आभार प्रकट किया।

इसके पहले कल ही सुबह मऊगंज निवासी आयुष्मान कार्डधारी गोविंदलाल तिवारी को राज्य में प्रथम 'पीएम श्री एयर एंबुलेंस' सुविधा प्राप्त हुई। उन्हें दिल का दौरा पड़ने के कारण उनकी स्थिति गंभीर थी, जिसके बाद कल उन्हें सुबह रीवा से एयर लिफ्ट करा कर भोपाल लाया गया।