राष्ट्रपति चुनाव: ‘ईरान में जलीली चल रहे पेजेशकियन से आगे’

इरना समाचार एजेंसी ने चुनाव आयोग के बयान के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा, “कुल 8,379,341 मतों की गिनती हो चुकी है

राष्ट्रपति चुनाव: ‘ईरान में जलीली चल रहे पेजेशकियन से आगे’

तेहरान : ईरान में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में पूर्व परमाणु वार्ताकार एवं रूढ़िवादी नेता सईद जलीली अपने प्रतिद्वंद्वी सुधारवादी नेता एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मसूद पेजेशकियन से आगे चल रहे हैं।

यह जानकारी चुनाव आयोग ने दी है। इरना समाचार एजेंसी ने चुनाव आयोग के बयान के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा, “कुल 8,379,341 मतों की गिनती हो चुकी है। श्री सईद जलीली को 3,505,191 वोट, मसूद पेजेशकियन को 3,389,191 वोट, श्री मोहम्मद बाघेर ग़ालिबफ़ को 1,116,659 वोट और श्री मुस्तफ़ा पूरमोहम्मदी को 62,310 वोट मिले हैं।” गौरतलब है कि ईरान में शुक्रवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान हुआ था।