दंगल कुश्ती बना आज के युवाओं की पहला पसंदीदा खेल : संदीप गर्ग

पहलवान अशोक मखाला ने पहलवान मंजीत अमृतसर को हराया

दंगल कुश्ती बना आज के युवाओं की पहला पसंदीदा खेल : संदीप गर्ग

बाबैन - ग्राम पंचायत बाबैन द्वारा हर वर्ष की भांति आज बाबैन में दंगल कुश्ती का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पंजाब, नेपाल, बिहार, यूपी व दिल्ली के अलावा अन्य सैकड़ों पहलवानों ने एक-दूसरे को पटखनी देकर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ग्राम पंचायत बाबैन द्वारा सभी विजेता व उपविजेता रहे पहलवानों को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। बाबैन में आयोजित विशाल दंगल का शुभारंभ स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन संदीप गर्ग, बाबैन के सरपंच संजीव, चेयरमैन प्रतिनिधि अंग्रेज व समाजसेवी अमित बिन्दल उर्फ गुल्लु ने पहलवानों का आपस में हाथ मिलाकर किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबैन के पूर्व सरपंच पूर्व सरपंच विश्वजीत बिन्दल ने की।

समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि दंगल का कार्यक्रम बाबैन की ग्राम पंचायत द्वारा हर वर्ष इसी तरह करवाया जा रहा हैं जिसकी इलाका में अपनी अलग ही महत्व है और दूर दूर से पहलवान इस कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी कला के जौहर दिखाते है। दंगल में पहलवान अशोक मखाला ने पहलवान मंजीत अमृतसर को, अंकुश अमीन ने दीपू जाखल व दीपक अमीन ने गोलू पानीपत को हरा कर दंगल की बड़ी कुश्तियों को जीता। इस अवसर पर बाबैन के सरपंच संजीव सिंगला ने युवाओं को आह्वान किया कि आज के आधुनिक युग में नशें जैसी बुराइयां त्याग कर युवा वर्ग अपने प्राचीन खेलों के प्रति अपनी रूचि दिखाएं। उन्होंने कहा कि यदि आज का युवा वर्ग कुश्ती में अपनी रुचि नहीं दिखाएगा तो गांवों में आयोजित होने वाले कुश्ती दंगल लुप्त हो सकते है। इस दंगल में अनेक पहलवानों ने अपने प्रतिद्वंदी पहलवानों को हरा कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। मौके पर पूर्व सरपंच विश्वजीत बिदंल, जितेंद्र गर्ग, अग्रेज सिंह, अमित बिदंल, मनोज धवन, संजीव कुमार, मास्टर राजकिशन, तरसेम राय के अलावा अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।