खाली प्लाट से अज्ञात महिला का शव बरामद

प्राथमिक जांच में ये प्राकृतिक मौत है।

खाली प्लाट से अज्ञात महिला का शव बरामद

यमुनानगर - शर्मा टैंट जगाधरी के नजदीक खाली प्लाट से एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया है। बदबू आने पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना बूडिय़ा गेट स्थित चौंकी में दी। चौंकी इंचार्ज गुरदयाल सिंह के मुताबिक शव को कब्जे में लिया गया है।

प्राथमिक जांच में ये प्राकृतिक मौत है। ऐसा अनुमान है कि ये महिला मांगकर गुजारा करती होगी। इसी के चलते घूमते-फिरते इस प्लाट में आ गई और यहां इसकी मौत हो गई। गली-सड़ी हालत में मिला शव करीब 25 दिन पुराना हो सकता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारण स्पष्ट होंगें।