लीडरशिप अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित हुए टॉप लीडर्स

एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा भव्य आयोजन

लीडरशिप अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित हुए टॉप लीडर्स

करनाल - एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा करनाल में लीडरशिप अचीवमेंट अवार्ड समारोह का भव्य आयोजन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष रणजोध सिंह, राष्ट्रीय चेयरमैन विजय गुप्ता एवं अंततर्राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल मंसूरी, प्रदेश मुख्य निदेशक नसीम खान ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

इस अवसर पर एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के मई महीने भ्रष्टाचार उन्मूलन जागरूकता के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले टॉप लीडर्स को लीडरशिप अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पिछले पांच महीने से लगातार नंबर एक रैंक प्राप्त करने वाले टॉप लीडर रणजोध सिंह को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया। करनाल टीम से अजीत राही, कृष्णा गुप्ता, सोनी संधू, पवन शर्मा, डॉ सुरेंद्र नागिआ, राकेश सचदेवा, भीम सिंह, कप्तान सिंह, रीति तनेजा, शीनू गोयल एंव अर्जुन राणा को लीडरशिप अचीवमेंट से सम्मानित किया गया।

विजय गुप्ता एंव मोहम्मद इकबाल मंसूरी को भी लीडरशिप अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। नेशनल चीफ नरेंद्र अरोड़ा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। नरेंद्र अरोडा ने कहा कि एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा प्रत्येक माह टॉप लीडर्स को सम्मानित किया जाता है उन्हें अवार्ड सर्टिफिकेट के साथ गिफ्ट भी दिए जाते हैं, मई महीने के टॉप 20 लीडर्स में रणजोध सिंह, प्रवीण कुमार बंसल, कामिनी कौशल, सतीश गर्ग, मीत भट्ट, अजीत राही, डा. बरनाली शर्मा, कृष्णा गुप्ता, राजीब देबनाथ, अब्दुर रज्जाक, अतिकुल इस्लाम, सोनी संधू, एंबुसेल्वम, पुनीत गोयल, सिमी सूद, पवन शर्मा, मोहमद इक़बाल मंसूरी, सुमन सूद, गोरी शंभूलाल, रईस अहमद के नाम शामिल रहे।