यादव का प्रदेशवासियों से आग्रह, पर्यावरण संरक्षण अभियान से जुड़ें

'मध्यप्रदेश में 5 जून से 16 जून, 2024 तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है

यादव का प्रदेशवासियों से आग्रह, पर्यावरण संरक्षण अभियान से जुड़ें

भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेशवासियों से राज्य में इन दिनों चलाए जा रहे 'जल गंगा संवर्धन अभियान' से जुड़ने का आग्रह किया है। डॉ यादव ने एक्स पर पोस्ट किया, 'मध्यप्रदेश में 5 जून से 16 जून, 2024 तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत प्रदेश के सभी जिलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है; जिसके अंतर्गत प्रदेश में प्रत्येक नदी, कुएं, तालाब, बावड़ी एवं जल के अन्य स्रोतों की साफ-सफाई के साथ साढ़े 5 करोड़ से अधिक पौधों का रोपण किया जा रहा है।'

उन्होंने प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि पर्यावरण संरक्षण के इस अभिनव प्रयास से अधिक से अधिक संख्या में लोग जुड़ें एवं मध्यप्रदेश को स्वच्छ एवं सुरक्षित बनाने में अपना योगदान दें।