महापुरुषों की प्रतिमा खंडित करने वाले असमाजिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही करे प्रशाशन : वरुण चौधरी

हल्के में कई जगहों पर महापुरुषों की प्रतिमाओं को खंडित करने का काम किया गया है

महापुरुषों की प्रतिमा खंडित करने वाले असमाजिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही करे प्रशाशन : वरुण चौधरी

बराड़ा- गाँव हरयोली में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की नवनिर्मित प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित करने पर मुलाना विधायक वरूण चौधरी ने इसे शर्मनाक व घृणित घटना बताते हुए निंदनीय करार दिया। इस बारे में उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकत गांव के आपसी भाई चारे को खत्म करने की गंदी राजनीति से प्रेरित है।  विधायक ने कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा पहले भी हल्के में कई जगहों पर महापुरुषों की प्रतिमाओं को खंडित करने का काम किया गया है परन्तु आज तक कोई अपराधी नही पकड़ा गया है और न ही प्रदेश सरकार का इन घटनाओं की तरफ कोई ध्यान  है। यदि पहले हुई घटनाओं पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करता तो आज फिर ऐसी घटना दोबारा न होती। चौधरी ने कहा कि कुछ सम्प्रदायिक ताकतें ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर समाज का माहौल बिगाड़ कर भाईचारे को तोड़ने का काम करती हैं जो गलत है।उन्होंने कहा कि अपराधी चाहे कोई भी  हो प्रशासन उसे जल्द से जल्द पकड़ उचित कार्यवाही कर सज़ा देने का काम करे ताकि भविष्य में ऐसी कोई अप्रिय घटना दोबारा न हो।