अपनी मांगों को लेकर ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन कर्मचारियों ने पांचवें दिन किया रोष प्रदर्शन

उनकी प्रमुख मांगे, अनाप-शनाप आर्डर जारी करने, कच्चे कर्मचारियों की विभाग द्वारा सैंक्शन न देने बारे, टेक्निकल स्टाफ जो ऑफिस में बैठे हुए हैं

अपनी मांगों को लेकर ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन कर्मचारियों ने पांचवें दिन किया रोष प्रदर्शन
कलायत। ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन सदस्यों द्वारा अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। पांचवें दिन एसए विनोद कुमार की अध्यक्षता में कर्मचारियों द्वारा बिजली निगम कार्यालय के बाहर गेट मीटिंग कर विरोध प्रदर्शन किया गया। कर्मचारियों ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर वे लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन कलायत उप मंडल अधिकारी द्वारा उनकी मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
उनकी प्रमुख मांगे, अनाप-शनाप आर्डर जारी करने, कच्चे कर्मचारियों की विभाग द्वारा सैंक्शन न देने बारे, टेक्निकल स्टाफ जो ऑफिस में बैठे हुए हैं तुरन्त प्रभाव से फील्ड में लगाने बारे, ऑफिस कार्यालय में कई बार चोरी हो चुकी है लेकिन उपमंडल अधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती जिससे लगता है कि इनकी दलालों से मिलीभगत है जो कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं जिसके कारण विभाग को लाखों रुपए का चूना लग गया है। इस दौरान सतबीर सैनी, अमरदीप बनवाला,सुरेंद्र, मलकीत, सतीश चहल  राकेश कुमार, संदीप शर्मा व सुमित सहारण, जितेंद्र, बिंदु, भीम, राजेश, अमित, बलवंत, महावीर मौजूद रहें।